Pasmanda Muslim: जानिए कौन हैं पसमांदा मुस्लिम, जिन पर देश में हो रही सियासत ?

Updated : Jun 27, 2023 20:05
|
Editorji News Desk

Who is Pasmanda Muslim: जैसे-जैसे लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) नजदीक आता जा रहा है. पीएम मोदी सार्वजनिक मंचों से पसमांदा मुस्लिमों की बात करने लगे हैं. पीएम मोदी जनसभाओं में कह रहे हैं. कि उच्च वर्ग के मुस्लिमों ने पसमांदा मुस्लिमों का हमेशा शोषण किया है. पीएम मोदी बीजेपी कार्यकर्ताओं को ये मंत्र देते दिख रहे हैं कि वो पसमांदा मुस्लिमों के पास जाकर उन्हें बीजेपी के सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास के बारे में बताएं.

पीएम मोदी ने कहा कि- पसमांदा मुसलमानों (Pasmanda Muslims) को लेकर वोटबैंक की राजनीति करने वालों ने उनरा जीना मुहाल कर रखा हुआ है. उनके विकास को हमेशा रोका है. पीएम ने मोची, भठियारा, जोगी, मदारी, जुलाहा, लंबाई, तेजा, लहरी, हलदर जैसी पसमांदा जातियों का जिक्र करते हुए कहा कि उच्च वर्ग के मुस्लिमों ने कभी इन्हें बराबरी का दर्जा नहीं दिया. 

यहां भी क्लिक करें: Narendra Modi: UCC पर पहली बार बोले PM मोदी- सियासी फायदे के लिए हो रहा है इस्तेमाल

पीएम मोदी का इतना कहते कि अब इस मामले पर सियासत शुरू हो गई है. विरोधी भी अपने-अपने हिसाब से सियासी तीर छोड़ रहे हैं. लेकिन इस बीच सबके मन में यही सवाल उठ रहा है कि आखिर ये पसमांदा मुस्लिम होते कौन हैं. तो चलिए बताते हैं. 

कौन हैं पसमांदा मुस्लिम ?

मुस्लिम समुदाय में भी हिंदुओं की तरह जाति व्यवस्था होती है, हालांकि इसे कम लोग जानते हैं. पसमांदा एक फारसी शब्द है, जिसका मतलब होता है, वो लोग जो आर्थिक और सामाजिक रूप से पिछड़े हों. मुस्लिमों की इसी आबादी को पसमांदा मुस्लिम कहते हैं. और ये जानना जरूरी है कि भारत में पसमांदा मुस्लिमों की जनसंख्या, कुल मुस्लिमों की जनसंख्या के मुकाबले 85 प्रतिशत हैं. जबकि 15 प्रतिशत मुस्लिम ही उच्च श्रेणी में आते हैं. दलित और बैकवर्ड मुस्लिमों को पासमंदा मुस्लिम कहा जाता है. 

पसमांदा मुसलमानों में कौन-कौन सी जाति ?

पसमांदा मुस्लिम तमाम जातियों में बंटा हुआ है, जिनमें नाई (सलमानी), मेहतर (हलालखोर), ग्वाला (घोसी), धुनिया (मंसूरी), कसाई चिकवा, कस्साब (कुरैशी), फकीर (अलवी), मनिहार (सिद्दीकी), दर्जी (इदरीसी), कुंजड़े (राईन), जुलाहे (अंसारी),  धोबी, गद्दी, लोहार-बढ़ई (सैफी), वन-गुज्जर,गुर्जर, मलिक गाढ़े, जाट, अलवी, बंजारा, मेवाती, गद्दी जैसी जातियां आती हैं.

PM MODI

Recommended For You

editorji | भारत

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में दर्दनाक हादसा! कुएं में जहरीली गैस के रिसाव से पांच लोगों की मौत

editorji | भारत

Arvind Kejriwal Arrest: CM केजरीवाल के मामले में दिल्ली HC का CBI को नोटिस, कब होगी अगली सुनवाई?

editorji | भारत

Noida के Logix Mall में आग लगने की वजह से मची चीख-पुकार, देखें हाहाकारी VIDEO

editorji | भारत

Paris 2024 Olympics: PM मोदी ने खिलाड़ियों से की बात, दिया ये खास मंत्र

editorji | भारत

Amritpal Singh: अमृतपाल सिंह को शपथ ग्रहण के लिए दिल्ली ले जाया जाएगा, कैसी है पंजाब पुलिस की तैयारी?