मध्य प्रदेश में चुनाव की तारीख की घोषणा के बाद ही राजनीतिक दल एक-दूसरे पर निशाना साध रहे हैं. इसी कड़ी में मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमल नाथ ने कहा कि, ''समय आ गया है जब झूठ और घोषणाओं की मशीन बंद होने वाली है."
कमल नाथ ने कहा कि, "मध्य प्रदेश की जनता शिवराज सिंह को विदा करेगी जिन्होंने पिछले 18 साल में हमारे प्रदेश को चौपट प्रदेश बना दिया है." कमल नाथ बोले कि, प्रदेश की जनता त्रस्त है, हर वर्ग दुखी है और इसका एहसास राज्य के सीएम शिवराज और बीजेपी को भी हो गया है."
कमल नाथ के आरोपों पर पलटवार करते हुए भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि, वे शायद गलतफहमी में जी रहे हैं क्योंकि प्रदेश की जनता बीजेपी के साथ है. कैलाश विजयवर्गीय बोले कि, "मध्य प्रदेश की जनता हमेशा ही भाजपा और शिवराज सिंह के साथ रही है...यह मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ की गलतफहमी है, इसे जल्द ही दूर कर लिया जाएगा."
MP Election 2023: राहुल गांधी के BJP-RSS पर पांच वार, देखें किन मुद्दों पर बरसे