कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने हेट स्पीच को लेकर मोदी सरकार पर बड़ा बोला है. सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) ने शनिवार को कहा कि ‘कट्टरता, नफरत और विभाजन' देश की नींव को हिला रहे हैं और समाज को ऐसी क्षति पहुंचा रहे हैं, जिसकी शायद ही कभी भरपाई हो सके.
उन्होंने यह सवाल भी किया कि ऐसा क्या है जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) को नफरत भरे बोल (Hate speech) के खिलाफ खड़े होने से रोकता है? सोनिया गांधी ने एक अंग्रेजी दैनिक में लेख में कहा, ‘‘त्योहारों के साझा उत्सव, अलग अलग समुदायों के बीच अच्छे संबंध, ये सब युगों से हमारे समाज की गौरवपूर्ण विशेषता है. संकीर्ण राजनीतिक लाभ के लिए इसे कमजोर करना भारतीय समाज और राष्ट्रीयता की व्यापक और साझी नींव को कमजोर करना है.''
दिनभर की खबरों यहां क्लिक करें
उन्होंने यह टिप्पणी देश के कई स्थानों पर रामनवमी के मौके पर सांप्रदायिक झड़प, हिजाब और अजान से संबंधित विवाद की पृष्ठभूमि में की है. सोनिया गांधी ने दावा किया, ‘‘भारत को स्थायी उन्माद की स्थिति में रखने के लिए इस विभाजनकारी योजना का हिस्सा और भी घातक है. सत्ता में बैठे लोगों की विचारधारा के विरोध में सभी असहमतियों और राय को बेरहमी से कुचलने की कोशिश की जाती है. राजनीतिक विरोधियों को निशाना बनाया जाता है. ’’
उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधते हुए कहा, ‘‘भारत की विविधताओं को स्वीकार करने के बारे में प्रधानमंत्री जी की ओर से बातें तो बहुत हो रही है लेकिन कड़वी हकीकत यह है कि जिस विविधता ने सदियों से हमारे समाज को परिभाषित किया है, उसका इस्तेमाल उनके राज में हमें बांटने के लिए किया जा रहा है. ’’
ये भी पढ़ें: ByPolls Results 2022: पश्चिम बंगाल में 'अपनों' से हारी बीजेपी, पार्टी को मिला सबसे बड़ा झटका