पश्चिम बंगाल में TMC ने बीजेपी को तगड़ा झटका दिया है. बीजेपी के लोकसभा सांसद (BJP MP) अर्जुन सिंह (Arjun Singh) ने रविवार को तृणमूल कांग्रेस (TMC) का दामन थाम लिया. वह कोलकाता में टीएमसी महासचिव अभिषेक बनर्जी (Abhishek Benarjee) की मौजूदगी में पार्टी में शामिल हुए. टीएमसी ने अजुर्न सिंह के पार्टी ज्वाइन करने के बाद ट्वीट कियाकि बंगाल बीजेपी के पूर्व उपाध्यक्ष और बैरकपुर से सांसद अर्जुन सिंह का अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस परिवार में हार्दिक स्वागत है.
बीजेपी से चल रहे थे नाराज
बैरकपुर से सांसद अर्जुन सिंह पिछले कुछ समय से बीजेपी से नाराज चल रहे थे. उन्होंने हाल ही में उन्हें ठीक से काम नहीं करने देने के लिए पश्चिम बंगाल की बीजेपी नेतृत्व की आलोचना की थी. अर्जुन सिंह साल 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी में शामिल हो गए. इसके बाद पार्टी ने बैरकपुर से टिकट दिया और वो सांसद बन गए. करीब तीन साल बाद उनकी पुरानी पार्टी में घर वापसी हुई है, अर्जुन सिंह साल 2001 में टीएमसी से विधायक बनकर विधानसभा पहुंचे थे.
ये भी पढ़ें: समस्तीपुर में छात्र की मौत के बाद भयंकर बवाल, यूनिवर्सिटी में लगाई आग