पश्चिम बंगाल (West Bengal) की सीएम ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) 29 मार्च से केंद्र सरकार (Centre Govt) के खिलाफ दो दिवसीय धरने पर बैठेंगी (Two day protest). ममता ने कहा कि केंद्र ने मनरेगा परियोजना, आवास और सड़क विभागों की अन्य पहलों के लिए बंगाल सरकार को धन जारी नहीं किया.
मीडिया से बातचीत में ममता बोलीं कि बंगाल (West bengal) एकमात्र ऐसा राज्य है जिसे केंद्र सरकार से कुछ भी प्राप्त नहीं हुआ और इस साल के केंद्रीय बजट में भी बंगाल के लिए कुछ नहीं था. बकौल ममता, केंद्र के इसी भेदभावपूर्ण रवैये के चलते मैं 29 मार्च से कोलकाता में डॉक्टर बीआर अंबेडकर की प्रतिमा के नीचे धरने की शुरुआत करूंगी जो 30 मार्च की शाम तक जारी रहेगा.