West Bengal: TMC चीफ और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Chief Minister Mamata Banerjee) ने राज्य के जेल मंत्री अखिल गिरि की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Draupadi Murmu) पर की गई टिप्पणी के लिए माफी मांगी है. ममता बनर्जी ने कहा कि पार्टी इस पर कारवाई करेगी. पार्टी को इस तरह के बयान से कोई मतलब नहीं है. मेरी पार्टी पहले भी इस विवाद पर माफी मांग चुकी है. मैं राष्ट्रपति का बहुत सम्मान करती हूं. सीएम ममता ने कहा कि देश की राष्ट्रपति का सम्मान किया जाना चाहिए. अखिल गिरी इस प्रकार का बयान नहीं दे सकते हैं. हमने उन्हें चेतावनी दे दी है.
ममता बनर्जी ने कहा कि राष्ट्रपति बहुत खूबसूरत महिला हैं. मैं किसी व्यक्ति के बाहरी सौंदर्य पर विश्वास नहीं करती हूं. केवल बाहर से दिखने में कुछ नहीं होता है.
यह भी पढ़ें: Religious Conversion: जबरन धर्म परिवर्तन खतरा! सुप्रीम कोर्ट ने कहा- केंद्र सरकार अपना रुख स्पष्ट करे
बता दें राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर पश्चिम बंगाल के मंत्री अखिल गिरि को व्यापक रूप से आलोचनाओं का सामना करना पड़ा. एक वीडियो क्लिप वायरल होने के बाद गिरि ने अपने विवादित बयान के लिए माफी मांग ली है. गिरि को 17 सेकंड के इस वीडियो में ‘राष्ट्रपति के रूप’ के बारे में कथित तौर पर टिप्पणी करते हुए सुना जा सकता है.
यह भी पढ़ें: Uttarakhand News: बाल दिवस के मौके पर दर्दनाक सड़क हादसा, ट्रक से भिड़ंत के बाद स्कूल बस पलटी, 2 की मौत