पश्चिम बंगाल (West Bengal) में निकाय चुनाव (Civic Election) को लेकर सियासत तेज हो गई है. इस कड़ी में कांग्रेस (Congress) कार्यकर्ताओं ने मुर्शिदाबाद में अपने एक साथी हत्या को लेकर चुनाव कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया. कांग्रेस कार्यक्रताओं का आरोप है कि टीएमसी (TMC) के राज्य में कांग्रेस के लोगों की निर्मम हत्या की जा रही है. वहीं, बीजेपी ने भी टीएमसी को लेकर निशाना साधा है.
पश्चिम बंगाल बीजेपी अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने शनिवार को कहा कि पश्चिम बंगाल की पुलिस हर बूथ पर पर्याप्त सुरक्षा नहीं प्रदान कर सकती. इसलिए केंद्रीय सुरक्षा बलों की मदद लेनी चाहिए तभी चुनाव निष्पक्ष हो पाएंगे. उन्होंने कहा कि संविदा पर नियुक्त कर्मचारियों को चुनाव का हिस्सा नहीं बनाना क्योंकि वे अपनी नौकरी बचाने के लिए सरकार की ही सुनेंगे, बूथों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने चाहिए.