देशभर में मौसम का मिजाज बदल रहा है. सुबह की हल्की ठंड लोगों को आराम दे रही है. लेकिन इस बीच अब दिल्ली में बारिश का अनुमान है. मौसम विभाग के मुताबिक, आज यानी मंगलवार यानी 10 अक्टूबर को दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तराखंड में हल्की बारिश होने की संभावना है.
इसके अलावा मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश में भी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. वहीं अगर तापमान की बात करें तो मंगलवार को अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री रहने का अनुमान है.
हिमाचल प्रदेश में भी बारिश के बाद मौसम करवट लेगा, यहां कई जिलों में बारिश की संभावना है, जिसके चलते प्रदेश में येलो अलर्ट जारी किया गया.