Yogi Adityanath Oath Ceremony: 2022 विधानसभा चुनाव में अपने नेतृत्व में बीजेपी को जीत दिलाने वाले योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने उत्तर प्रदेश में बीते 35 सालों का इतिहास पलट दिया है. वह पहले ऐसे सीएम बन गए हैं जिन्होंने 5 साल का कार्यकाल पूरा कर दोबारा वापसी की है. 25 मार्च को होने जा रहा योगी का शपथग्रहण भव्य बनाने की तैयारी पूरी कर ली गई है. शाम करीब 4 बजे लखनऊ का इकाना स्टेडियम (BRSABV Ekana Cricket Stadium) योगी की शपथ से गूंज उठेगा.
इस समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सहित पार्टी के सीनियर नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे. बीजेपी शासित 12 राज्यों के मुख्यमंत्री भी इस कार्यक्रम में पहुंचेंगे. कार्यक्रम से पहले की रात पूरा इकाना स्टेडियम लाइट से जगमगाता दिखाई दिया.
शपथ ग्रहण समारोह में राजनीति, उद्योग और मनोरंजन जगत के सितारे जुटेंगे. इसे देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था भी पुख्ता की गई है. कार्यक्रम की निगरानी एंटी ड्रोन टीम करेगी. इकाना स्टेडियम के पास बनी इमारत में शार्प शूटर तैनात रहेंगे. एटीएस के कमांडो भी तैनात किए गए हैं. 5 कंपनी पीएसी और 3000 पुलिसकर्मी शपथ ग्रहण में ड्यूटी देंगे.
इस दौरान लखनऊ के अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे (Lucknow International Cricket Stadium) से लेकर प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम तक का पूरा एरिया वीवीआईपी जोन होगा. इस जोन के बीच के हर चौराहे, हर गली को साफ कर वहां सजावट की गई है.
प्रशासन ने पार्किंग की व्यवस्था भी सुनिश्चित की है. शपथ ग्रहण समारोह में आने वाले मेहमानों के ठहरने के लिए राज्य संपत्ति विभाग ने सरकार के सभी 5 वीआईपी और वीवीआईपी गेस्ट हाउस बुक कर दिए हैं.