Chhattisgarh New CM: छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी ने विष्णुदेव साय को नया मुख्यमंत्री चुना है. बीजेपी विधायक दल की बैठक में ये फैसला हुआ है. विष्णुदेव साय छत्तीसगढ़ की कुनकुरी विधानसभा से आते हैं. पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व ने शुक्रवार को केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, सर्बानंद सोनोवाल और पार्टी महासचिव दुष्यन्त कुमार गौतम को राज्य में विधायक दल का नेता चुनने के लिए पर्यवेक्षक नियुक्त किया था.
बता दें कि छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की करारी हार हुई है. राज्य में बीजेपी ने 90 में से 54 सीट जीतकर बहुमत हासिल किया है.