PM Modi Visited Gurudwara Patna Sahib: पीएम मोदी ने पटना के तख्त श्री हरमंदिर साहिब गुरुद्वारे में संगत को लंगर खिलाया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. दरअसल, बिहार दौरे के दूसरे दिन सोमवार को PM मोदी पटना सिटी के तख्त श्री हरमंदिर साहिब गुरुद्वारे में पहुंचे थे.
PM Modi ने पहले यहां मत्था टेका, अरदास की और लंगर भी खाया. इसके बाद प्रधानमंत्री ने खुद भी गुरुद्वारे में सेवा की. पीएम मोदी ने यहां रोटी भी बेली और संगत को अपने हाथों से लंगर खिलाया. इस दौरान पीएम पगड़ी पहने हुए नजर आए. पीएम यहां करीब 20 मिनट रुके. उनके साथ रविशंकर प्रसाद और अश्विनी चौबे भी थे. ये पहला मौका है, जब कोई पीएम पटना साहिब गुरुद्वारे पहुंचे हैं.
ये भी पढ़ें: PM Modi Attacks INDIA Bloc: 'पाकिस्तान ने चूड़ियां नहीं पहनी हैं...पहना देंगे', पीएम मोदी का बड़ा हमला