कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह के VHP ने FIR दर्ज कराई है. ख़बर है कि जैन तीर्थ पर किए दिग्विजय सिंह के ट्वीट को लेकर ही मध्य प्रदेश के दमोह में प्राथमिकी दर्ज कराई गई. दिग्विजय सिंह पर आरोप है कि उन्होंने ट्वीट करके बजरंग दल को लेकर भ्रामक जानकारी फैलाई और साम्प्रदायिक सदभाव बिगाड़ने की कोशिश की.
दिग्विजय सिंह ने 27 अगस्त को ट्वीट किया था कि "आचार्य श्री विद्या सागर महाराज जी द्वारा पल्लवित , देश के सबसे भव्य मंदिरों में से एक , श्री दिगंबर जैन सिद्ध क्षेत्र कुंडलपुर परिसर में , कल रात्रि से बजरंगदल के कथित असामाजिक तत्वों द्वारा शिवजी की पिंडी रख उत्पात शुरू कर चुके हैं. स्थिति कभी भी गंभीर मोड़ ले सकती है, यह गंभीर विषय है. प्रशासन तत्काल कार्यवाही करे".
इस ट्वीट में दिग्विजय सिंह ने सूबे के सीएम मुख्यमंत्री शिवराज सिंह और राज्य के डीजी को टैग कर कार्यवाही की बात कही थी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जब अधिकारियों को जांच के लिए भेजा गया तो उन्होंने ट्वीट को गलत पाया.