लाउडस्पीकर पर अजान को लेकर मची रार तो हिंदूवादी सड़कों पर हनुमान चालीसा (Hanuman Chalisa) पढ़ने लगे. काशी में कुछ जगहों पर छतों से लाउडस्पीकर तान कर चालीसा पाठ होने लगा. इसी बीच समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के पूर्व पार्षद रविकान्त विश्वकर्मा (Ravikant Vishwakarma)ने बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी को लेकर एक नया मोर्चा खोल दिया है.
अब सपा नेता इन मुद्दों को लेकर लाउडस्पीकर पर सुबह-शाम गाना बजाकर लोगों के जागरूक करेंगे. उनका यह अनोखा प्रदर्शन पूरे शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है.
दरअसल, वाराणसी के लक्सा क्षेत्र निवासी सपा नेता रविकांत विश्वकर्मा ने अपनी छत पर लाउडस्पीकर लगवाए हैं. उनका कहना है कि वह रोजाना सुबह-शाम 'महंगाई डायन खाए जात है...' जैसे गानों को क्षेत्र की जनता को सुनाकर महंगाई, बेरोजगारी और शिक्षा-स्वास्थ्य के क्षेत्र में सरकारी तंत्र की नाकामी को लोगों के सामने लाएंगे.
रविकांत विश्वकर्मा ने कहा कि अजान और हनुमान चालीसा का मसला तो जानबूझकर इसलिए उछाला गया है ताकि बुनियादी समस्याओं की ओर जनता का ध्यान ही न जाए. खांटी नेता के अंदाज में बोलते हुए वह दावा करते हैं कि उनमें सच बोलने की हिम्मत है, इसलिए वह जिंदा हैं.
बता दें कि जहां एक और देश में अजान और हनुमान चालीसा को लेकर जंग छिड़ा हुआ है वहीं दूसरी तरफ प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी से सपा नेता रविकांत विश्वकर्मा का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो को सपा मुखिया अखिलेश यादव ने ट्वीट करते हुए कहा कि "समाजवादी’ मुद्दों का लाउडस्पीकर बजवाएंगे… महंगाई, बेरोज़गारी, अपराध के ख़िलाफ आवाज़ उठाएंगे"!