योगी सरकार (Yogi Adityanath) के पहले कार्यकाल में मंत्री रहीं स्वाति सिंह (Swati Singh) ने अपने पति और बलिया से विधायक दयाशंकर सिंह (Dayashankar Singh) के खिलाफ तलाक का केस फिर से शुरू करने के लिए अदालत में अर्जी दी है. सोमवार को स्वाति सिंह अपने वकील के साथ कोर्ट पहुंची और वापसी का प्रार्थना पत्र देखर अपना पक्ष रखा.
इससे पहले, 2012 में स्वाति सिंह ने तलाक की अर्जी दाखिल की थी जो उनकी गैरहाजिरी के चलते खारिज हो गई थी. दरअसल, कोर्ट में मामले की सुनवाई के दौरान ही बीजेपी ने 2017 में स्वाति सिंह को विधानसभा चुनाव के लिए अपना उम्मीदवार बनाया था और वह चुनाव जीतकर मंत्री चुनी गई थीं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पारिवारिक विवादों के चलते ही स्वाति सिंह ने तलाक के लिए मुकदमा दाखिल किया था.