यूपी चुनाव (UP Elections) में मिली हार के बाद समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) में गुटबाजी खुलकर सामने आ रही है. पार्टी के अंदर अब जेल में बंद आजम खान (Azam Khan) को लेकर राजनीति हो रही है. पिछले दिनों सीतापुर जेल में जाकर आजम खान से मिलने वाले शिवपाल ने सोमवार को एक बार सपा नेता को लेकर ट्वीट किया.
उन्होंने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर कर लिखा,''अच्छी और ईमानदार सोच हमेशा अपने मुकाम पर पहुंचती है. मैं आपके साथ था, हूं और रहूंगा.' इस वीडियो में आजम खान जौहर यूनिवर्सिटी और शिक्षा के लिए किए गए अपने काम का गुणगान कर रहे हैं. भतीजे अखिलेश की उपेक्षा से आहत शिवपाल ने दिग्गज मुस्लिम नेता (Muslim Leader) की सोच को ईमानदार बताया.
ये भी पढ़ें-देखें दिन भर की ताजा खबरें
बता दें कि शिवपाल इससे पहले आजम की रिहाई न होने के लिए अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) से लेकर मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) तक को जिम्मेदार बता चुके हैं. शिवपाल की आजम से मुलाकात के बाद ये कयास लगाए जा रहे थे कि अखिलेश और आजम के बीच कुछ ठीक नहीं चल रहा है. . शिवपाल ने कहा था कि आजम खान सपा के संस्थापक सदस्य थे तो उनके ऊपर हो रहे जुल्म के खिलाफ समाजवादियों को लोकसभा और विधानसभा में आवाज उठानी चाहिए थी.
सियासी गलियारों में लगातार इस बात की चर्चा हो रही है कि शिवपाल, आजम खान का विश्वास हासिल कर अखिलेश को नुकसान पहुंचाना चाहते हैं. वो सपा के दिग्गज नेता का सपोर्ट कर मुस्लिम वोटबैंक का भरोसा हासिल करना चाहते हैं. बता दें कि शनिवार को अवध क्लार्क होटल में आयोजित इफ्तार पार्टी में अखिलेश यादव ने कहा था कि हम आजम खान (Azam Khan) के साथ हैं.
ये भी पढ़ें-बिहार में नीतीश कुमार के विकल्प बनेंगे Prashant Kishor ? इस ट्वीट के मायनें क्या...