समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के बयान पर मायावती (Mayawati)के भतीजे आकाश आनंद (Akash Anand) ने पलटवार किया है. साथ ही चाचा शिवपाल यादव(Shivpal Yadav) पर भी निशाना साधा. आनंद ने कहा, माननीय अखिलेश यादव जी आपका ये बयान आपकी मानसिक कुंठा को दर्शाता है. राजनैतिक गलियारों के साथ-साथ आपके कार्यकर्ता भी ये जानते हैं कि आप चुनाव इसलिए हारे क्योंकि आपके चाचा आपके तानाशाही अंदाज के खिलाफ चुनाव लड़े थे.
ये भी पढ़ें : UP Politics: प्रियंका गांधी कहां से लड़ेंगी लोकसभा चुनाव? अमेठी-रायबरेली का कौन होगा कांग्रेस उम्मीदवार?
दरअसल, समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बीएसपी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा था कि BSP के प्रत्याशी BJP के कार्यालय से तय होते हैं. वह जीतने के लिए तय नहीं होते वह इसलिए तय होते हैं कि समाजवादी पार्टी आगे ना बढ़ जाए.