उत्तर प्रदेश में बीजेपी ने निकाय चुनाव (Nikay Chunav) के लिए प्रचार की औपचारिक शुरूआत कर दी है. सोमवार को सीएम योगी ने सहारनपुर से हुंकार भरी. उन्होंने जनसभा में कहा कि नो कर्फ्यू नो दंगा, यूपी में सब चंगा. रंगदारी ना फिरौती, अब यूपी नहीं है किसी की बपौती. माफिया-अपराधी हो गये अतीत, यूपी बना है सुरक्षा,-खुशहाली और रोजगार का प्रतीक.
सीएम ने कहा कि, यूपी अब कर्फ्यू के लिए नहीं, कांवड़ यात्रा के लिए पहचाना जा रहा है. ये माफियाओं का नहीं बल्कि महोत्सवों का प्रदेश बन चुका है. सीएम बोले कि ये हमें तय करना होगा कि युवाओं के हाथ में तमंचे हो या टेबलैट हो? गलियों में अपराधियों की गोलियों की तड़तड़ाहट होनी चाहिए या शहरों मे भजन का प्रवाह?"