UP News: सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के मुखिया ओमप्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) ने कहा कि 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव (Loksabha election) में वह समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के साथ ही रहेंगे. उन्होंने इसके साथ ही कहा कि अखिलेश ही आम चुनाव में प्रदेश में विपक्ष का इंजन होंगे. बता दें राजभर की पार्टी सुभासपा ने UP विधानसभा चुनाव में सपा से गठबंधन कर लड़ा और 6 सीटों पर जीत हासिल की थी.
राजभर ने कहा कि प्रदेश की जनता 2024 लोकसभा चुनाव में BJP को सबक सिखाने के लिए तैयार बैठी है. सपा और बसपा (SP and BSP) की आपसी लड़ाई की वजह से गरीबों और वंचित वर्ग के लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. उन्हें साथ मिलकर अगला लोकसभा चुनाव लड़ना चाहिए. यह मेरी उन्हें सलाह है.
यह भी पढ़ें: UP NEWS: ओपी राजभर की माया-अखिलेश को सलाह, कहा- सपा और BSP गठबंधन में लड़े चुनाव
राजभर ने योगी सरकार के 100 दिन के कार्यकाल पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए आरोप लगाया है कि योगी सरकार के 100 दिन के कार्यकाल में भाजपा ने सिर्फ नफरत फैलाने का काम किया है.