सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल में UP के CM योगी आदित्यनाथ की तस्वीर लगाकर अपशब्दों का प्रयोग करते हुए उन्हें मौत की धमकी दी गई है. इस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर करने के आरोप में बिहार के एक युवक को गिरफ्तार किया गया है.
बताया गया कि गिरफ्तार किए गए युवक की पहचान साहेबंगज थाना क्षेत्र अंतर्गत तारावा गांव निवासी मनोज राम के रुप में हुई. मनोज राम की उम्र 20 वर्ष बताई गई है. मामले के सामने आने के बाद ही साहेबगंज पुलिस ने तत्काल युवक की गिरफ्तारी का आदेश दिया था.
साहेबंगज थाना अध्यक्ष राजेश रंजन ने जानकारी दी कि गिरफ्तार युवक को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है. इससे पहले भी मनोज ने एक भोजपुरी गायक के खिलाफ गालियों का प्रयोग करते हुए एक वीडियो शेयर किया था.
UP News: CM योगी के नाम किसान का सुसाइड नोट, BJP नेता पर जमीन हड़पने का आरोप