उत्तर प्रदेश (UP) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM YOGI) के आवास पर आधी रात को आए एक फोन से अफसरों में हड़कंप मच गया. दरअसल, सीएम आवास पर फोन करके वाराणसी कोर्ट (Varanasi Court) को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है. ये धमकी भरा फोन कॉल गुरुवार को आधी रात में आया. उस वक्त रात में जो स्टाफ ड्यूटी पर था उसने धमकी भरी कॉल को रिसीव किया. जब सीएम आवास के स्टाफ ने ये पूछा कि कहां से बोल रहे हो? तो फोन करने वाले ने फोन काट दिया. इसके बाद ड्यूटी स्टाफ ने सीनियर अधिकारियों को मामले की तुरंत जानकारी दी. धमकी भरे फोन की जानकारी मिलते ही साइबर टीम जांच में जुट गई.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक साइबर टीम ने मोबाइल नंबर ट्रेस करना शुरू किया तो पता चला कि कॉल फुलवरिया इलाके से की गई थी. पुलिस नंबर ट्रेस करते हुए एक सब्जी विक्रेता तक पहुंची. मोबाइल का सिम उसके नाम पर था. हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर सब्जी विक्रेता ने बताया कि उसका मोबाइल चोरी हो गया था. धमकी भरी कॉल किसने की उसे पता नहीं है. हालांकि मोबाइल चोरी की सूचना पुलिस को नहीं दी गई थी. सब्जी विक्रेता का कहना है कि पड़ोसियों ने रंजिश में उसका मोबाइल चुराकर फंसाने के लिए कचहरी को बम से उड़ाने की धमकी दी.
ये भी पढ़ें: बढ़ती ही जा रही हैं पाकिस्तान की मुश्किलें, ड्रेसिंग रूम में चक्कर खाकर गिर पड़ा ये धाकड़ बल्लेबाज