IT Raid on Pushpraj Jain: समाजवादी के MLC और इत्र कारोबारी पुष्पराज जैन उर्फ पंपी के ठिकानों पर शुक्रवार को शुरू हुई आयकर विभाग की छापेमारी ने सूबे की सियासत में हलचल पैदा कर दी है. अपने नेता पर हुई छापेमारी को लेकर समाजवादी पार्टी ने सत्ताधारी बीजेपी पर हमला बोला है. पार्टी ने अपने ट्विटर हैंडल से लिखा कि, BJP के परम सहयोगी I.T. ने सपा MLC श्री पुष्प राज जैन और कन्नौज के अन्य इत्र व्यापारियों के यहां पर आखिर छापे मार ही दिए है.
डरी BJP केंद्रीय एजेंसियों का खुलेआम दुरुपयोग कर रही है, जो यूपी चुनावों में आम है.तो वहीं समाजवादी के सांसद राम गोपाल यादव ने कहा कि, अखिलेश की बढ़ती लोकप्रियता और रैलिया में जुट रही भीड़ को देखर बीजेपी घबरा गई है. सारा अमला लगाकर भी अखिलेश की बराबरी नहीं कर पा रही बीजेपी.
वहीं सपा के इन हमलों पर बीजेपी ने भी पलटवार किया है. शुक्रवार को ही भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और जॉइनिंग कमेटी के चीफ लक्ष्मीकांत बाजपेई ने कहा कि, अखिलेश यादव बौखला रहे हैं. बीजेपी का इन छापों से कोई लेना देना नहीं है. वो बोले कि, कन्नौज में कितना सामान निकला पूरे देश ने देखा. वहां से कोई तार मिला है और कार्रवाई की जा रही है. तो इसीलिए अखिलेश बौखला रहे हैं.