मौलाना तौकीर रजा खां ने उत्तर प्रदेश चुनाव (Uttar Pradesh Elections) के लिए कांग्रेस पार्टी के समर्थन का ऐलान किया है. तौकीर रजा ने मुसलमानों से अपील की कि वे एकजुट होकर कांग्रेस को वोट दें. उन्होंने कहा कि यूपी में अमन और गैर बीजेपी सरकार के लिए मुसलमानों को अपना वोट बंटने नहीं देना चाहिए.
वहीं बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कांग्रेस पर नफरत का आरोप लगाते हुए कहा कि मीडिया ने इन्हीं मौलाना के वीडियो को दिखाया था, जिसमें वो हिंदुओं के खिलाफ जहर उगल रहे थे. वे कह रहे थे कि अगर कानून व्यवस्था उनके जवानों के हाथ में आ जाए तो हिंदुओं को हिंदुस्तान में रहने की जगह तक नहीं मिलेगी.
ये भी पढ़ें: UP Election 2022: बीजेपी में शामिल हुईं मुलायम सिंह यादव की बहू अपर्णा यादव, कहा-राष्ट्र सर्वोपरी