UP Election: बहुजन समाज पार्टी (BSP) ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Election) के लिए दूसरे चरण के 51 उम्मीदवार की सूची जारी की है. बीएसपी चीफ मायावती (Mayawati) ने कहा कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 (UP Elections 2022) के लिए दूसरे चरण के उम्मीदवारों की सूची आज जारी की जा रही है. उन्होंने कहा कि यूपी चुनाव के दूसरे चरण के लिए 55 सीटों में से 51 उम्मीदवारों की सूची की गई है और आज इसका ऐलान किया जा रहा है.
इस दैरान बीएसपी प्रमुख मायावती ने चुनाव के लिए नारा दिया है. ‘हर पोलिंग बूथ को जिताना है बीएसपी को सत्ता में लाना है’ का नारा देकर अपने कार्यकर्ताओं में जोश भरने की कोशिश की है. वहीं अभी तक बीएसपी चुनाव प्रचार के लिए पूरी तरह से मैदान में नहीं उतरी है और अभी तक बीएसपी चीफ ने पार्टी के लिए चुनाव प्रचार शुरू नहीं किया है.
ये भी पढ़ें: Goa: छलका पूर्व CM मनोहर पर्रिकर के बेटे का दर्द, पणजी से टिकट नहीं तो निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान