उत्तर प्रदेश के इत्र कारोबारी पीयूष जैन (Piyush Jain) के यहां छापेमारी के मामले को सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने एकदम नया मोड़ दे दिया है. उन्नाव की रैली में अखिलेश ने कहा कि देखिए सरकार से क्या गलती हुई है? गलत जगह छापा मार दिया. बीजेपी ने अपने ही कारोबारी पर छापा मार दिया. वे छापा मारना चाहते थे पुष्पराज जैन (Pushpraj Jain) के यहां जो हमारा MLC है लेकिन डिजिटल इंडिया में गलती हो गई और पीयूष जैन के यहां छापा पड़ गया.
ये भी पढ़ें | UP Election 2022: लाल बहादुर शास्त्री के बेटे ने BJP छोड़ फिर थामा कांग्रेस का हाथ
दरअसल इत्र कारोबारी पीयूष जैन के यहां छापे को लेकर यूपी की सियासत गर्म है. पहले गृह मंत्री अमित शाह ने इस मुद्दे को लेकर सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर निशाना साधा तो अखिलेश ने पलटवार करते हुए पीयूष को बीजेपी का ही आदमी बता दिया. अखिलेश ने उन्नाव में कहा कि आप देख लीजिएगा ये बीजेपी का ही आदमी निकलेगा. अगर कॉल रिकॉर्ड भी जांच करें तो यही बात सामने आएगी.
अखिलेश ने बताया कि पुष्पराज जैन जो इत्र बनाया उसे ही समाजवादी इत्र के नाम से बेचा जा रहा है लेकिन बीजेपी वाले नाम में कन्फ्यूज हो गए. मुझे खुशी है कि अब पत्रकार साथी भी जान गए हैं कि पीयूष जैन का सपा से कोई लेना-देना नहीं है.