उत्तर प्रदेश चुनाव को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को वर्चुअल रैली की. इस दौरान पीएम ने समाजवादी पार्टी और अध्यक्ष अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साधा.पीएम मोदी ने सवाल उठाते हुए कहा कि जो लोग सत्ता खोने के अंधविश्वास के कारण नोएडा जैसे युवा आकांक्षाओं के क्षेत्र में आने से भी कतराते हैं, क्या वो युवाओं के सपनों का प्रतिनिधित्व कर सकते हैं? जो देश के अपने टीके पर विश्वास नहीं करते, जो अफवाहों को हवा देते हैं, क्या वो यूपी के युवाओं के टैलेंट, उनके इनोवेशन का सम्मान कर सकते हैं?
पीएम मोदी ने पहले की समाजवादी सरकार पर हमला करते हुए कहा कि कोई भूल नहीं सकता, 5 साल पहले यूपी को लेकर क्या चर्चा होती थी? 5 साल पहले- दबंग और दंगाई ही कानून थे, उनका कहा ही शासन था. 5 साल पहले- व्यापारी लुटता था, बेटी घर से बाहर निकलने में घबराती थी और माफिया, सरकारी संरक्षण में खुलेआम घूमते थे.
ये भी पढ़ें: Assembly Election 2022: रैलियों की इजाजत 11 फरवरी तक नहीं, EC ने बदले चुनाव प्रचार के नियम
उन्होंने कहा कि पश्चिमी यूपी के लोग कभी नहीं भूल सकते. जब ये क्षेत्र दंगे की आग में जल रहा था, तो पहले वाली सरकार उत्सव मना रही थी. 5 साल पहले- गरीब, दलित, वंचित, पिछड़ों के घर-जमीन-दुकान पर अवैध कब्ज़ा, समाजवाद का प्रतीक था. लोगों के पलायन की आए दिन खबर आती थी.