रक्षामंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh), गुरुवार को पार्टी प्रत्याशी के प्रचार के लिए गाजियाबाद के मोदीनगर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने यूपी की अर्थव्यवस्था (UP Economy) समेत कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर बात की. यूपी (Uttar Pradesh) के लिए ज्यादा अच्छे सीएम कौन रहे सीएम योगी (CM Yogi) या राजनाथ सिंह? इन सभी मुद्दों पर उन्होंने अपनी बेबाक राय रखी.
राजनाथ सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश की आबादी बहुत अधिक है और इसकी अर्थव्यवस्था कई राज्यों से पीछे थी. लेकिन पीएम मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में 5 साल के भीतर यूपी की इकॉनमी 11 लाख करोड़ रुपए से बढ़कर 21 लाख करोड़ रुपए की हो गई है.
और पढ़ें- UP Election 2022: मथुरा में अमित शाह का दावा- मोदी सरकार नहीं होती तो राम मंदिर नहीं बनता
उन्होंने कहा कि विकास की पहली शर्त होती है कानून व्यवस्था. कानून व्यवस्था अच्छी नहीं होगी तो किसी राज्य का विकास नहीं हो सकता है.
चुनाव से जुड़े सभी अपडेट्स के लिए यहां क्लिक करें...
वहीं बतौर सीएम खुद की और योगी आदित्यनाथ की तुलना करते हुए राजनाथ सिंह ने कहा, ''मैं भी पांच साल मुख्यमंत्री रहा हूं, लेकिन मैं कह सकता हूं कि योगी मुझसे बेहतर मुख्यमंत्री हैं. मैं जो भी कह रहा हूं वह सोच-समझकर कह रहा हूं, नाप तौलकर कह रहा हूं.''