यूपी चुनाव में पक्ष या विपक्ष, कांग्रेस को बहुत तवज्जों नहीं दे रही है. सभी चुनावी सर्वे भी कांग्रेस को चीख चीख कर 'चल रहे बुरे दिन' का एहसास करा रहा है. लेकिन कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी अकेले ही यूपी के चुनावी मैदान में कूदी हुई है. उनके हावभाव से लगता है कि उन्हें किसी के नजरिए से कोई फर्क नहीं पड़ता. फिर चाहे वो "लड़की हूं लड़ सकती हूं" नारा गढ़ने की बात हो या फिर चुनावी घोषणाओं की बात. हर जगह एड़ी-चोटी का जोर लगा रही हैं. चुनावी प्रचार करने में भी कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही हैं. गुरुवार को उनका एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है, जिसे देखकर शायद विरोधी भी एक बार को ठिठक जाएंगे.
यूपी के स्याना विधानसभा क्षेत्र में भारी बारिश के बीच भी प्रियंका गांधी का जनसंपर्क जारी है. वह बारिश में भीग रही हैं. सर्दी का मौसम है. कोरोना महामारी के इस दौर में जहां लोगों को मामूली वायरल से भी जान जाने का खतरा महसूस हो रहा है. वह चुनाव के लिए प्रचार कर रही हैं. इतना ही नहीं वहां मौजूद लोगों का भी उत्साह देखते नहीं बनता.
बारिश के बावजूद लोग सड़कों पर दोनों ओर दिखाई दे रहे हैं. प्रियंका मुस्कुरा रही हैं. लोगों का अभिवादन कर रही हैं. तभी बगल में बैठी एक कार्यकर्ता उन्हें तिरंगा वाली चूड़ी देती हैं. वह मुस्कुराते हुए उसे पहनती हैं. बीच बीच में लोगों का भी अभिवादन करती है. सोशल मीडिया पर इस वीडियो की खूब तारीफ हो रही है और प्रियंका के प्रयासों की सराहना की जा रही है.
ये भी पढ़ें: PM मोदी ने अजमेर शरीफ दरगाह के लिए भेजी चादर, जानें ट्विटर पर क्या लिख रहे हैं लोग?