यूपी चुनाव (UP Election 2022) के लिए सपा उम्मीदवार (SP candidate) मो.आजम खान (Azam Khan) ने बुधवार को रामपुर शहर सीट के लिए अपना पर्चा भरा. उन्होंने सीतापुर जेल से अपना पर्चा भरा. सपा सांसद आजम खान पिछले 23 महीने से सीतापुर जेल में बंद हैं. उनके खिलाफ करीब 100 मुकदमे दर्ज हैं, जो न्यायालय में विचाराधीन हैं.
अधिकतर मामलों में उनकी जमानत मंजूर की जा चुकी है. लेकिन शत्रु संपत्ति को जौहर विश्वविद्यालय में मिलाने के मामले में जमानत लंबित है. इसके अलावा लखनऊ के भी एक अन्य मामले में अब तक जमानत नहीं हो सकी है.
जेलर आरएस यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि जेल में रिटर्निंग ऑफिसर आए और सारी औपचारिकताएं पूरी करके उनका पर्चा दाखिल कराया गया.
और पढ़ें- UP Election 2022: बीजेपी में आते ही आरपीएन सिंह ने बताया 'यूपी में का बा'
पर्चा दाखिल कराने की सारी औपचारिकताएं पूरी कर दी गई हैं. रामपुर में दूसरे चरण में वोटिंग होनी है और नामांकन की आखिरी तारीख 28 जनवरी है.