उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) ने विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election) के लिए अपने 30 स्टार प्रचारकों (Star Campaigners) की सूची जारी कर दी है. इसमें बीजेपी से आए मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य को भी जगह दी गई है. इसी के साथ मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav), अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav), उपाध्यक्ष किरनमय नंदा, राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव, महासचिव रामलाल जी सुमन, सांसद जया बच्चन भी शामिल है.
इसी के साथ अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव, प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम, रामगोविंद चौधरी, रमेश प्रजापति को भी लिस्ट में जगह दी गई है. दारा सिंह चौहान और धर्म सिंह सैनी को इसमें जगह नहीं दी गई है. बता दें कि दारा सिंह और धर्म सिंह सैनी भी स्वामी प्रसाद मौर्य की तरह ही योगी कैबिनेट में मंत्री रहे हैं.
ये भी पढ़ें: UP Elections 2022: मायावती ने CM फेस को लेकर प्रियंका गांधी पर साधा निशाना