DMK सांसद डी.एन.वी. सेंथिलकुमार एस. की 'गौमूत्र' वाली टिप्पणी पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने पलटवार किया है. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा, "उत्तर भारतीयों पर टिप्पणी करना दिखाता है कि इन लोगों ने एक बार नहीं अनेक बार यह किया." ठाकुर बोले कि, इसकी शुरूआत राहुल गांधी ने की थी... ऐसी क्या मजबूरी है कि कांग्रेस को DMK के साथ रहना जरूरी है?"
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि, "ये(कांग्रेस) EVM पर तो छिकरा फोड़ते ही हैं लेकिन अब कारण उससे भी आगे बढ़ने शुरू हो गए हैं... राहुल गांधी की अमेठी की हार के बाद से ही इसकी शुरूआत हो गई थी... उत्तर भारतीयों को नीचा दिखआने का काम किया गया."
बता दें कि संसद के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन डीएमके सांसद डी.एन.वी. सेंथिलकुमार एस ने बीजेपी की जीत पर बोलते हुए कहा कि 'इस देश के लोगों को यह सोचना चाहिए कि भाजपा की ताकत केवल हिंदी राज्यों में चुनाव जीतना है, जिन्हें हम आम तौर पर 'गौमूत्र' राज्य कहते हैं.