यूपी विधानसभा चुनाव (UP Assembly Elections) में पहले फेज की वोटिंग के लखीमपुर हिंसा केस में गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा (Ashish Mishra) को इलाहाबाद हाईकोर्ट से जमानत मिल गई है. इलाहाबाद की हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने गुरुवार को आशीष मिश्रा को इस मामले में जमानत दी. इस मामले में कोर्ट ने सुनवाई पहले ही पूरी कर ली थी. कोर्ट के फैसले के बाद उम्मीद जताई जा रही है कि आशीष मिश्रा कल तक जेल से बाहर आ सकते हैं.
आशीष मिश्रा पर पिछले साल 3 अक्टूबर को किसानों को अपनी जीप से कुचलकर मारने का आरोप है. इसके बाद गुस्साई भीड़ ने आशीष के ड्राइवर समेत 4 लोगों की हत्या कर दी थी. इस हिंसा में 8 लोगों की मौत हो गई थी. इस मामले में उत्तर प्रदेश SIT ने 5000 पन्ने की चार्जशीट दाखिल की थी, जिसमें एसआईटी ने केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा को मुख्य आरोपी बताया था. एसआईटी के मुताबिक, आशीष घटनास्थल पर ही मौजूद था और उसकी रिवाल्वर से ही फायरिंग हुई थी.