यूक्रेन (Ukraine) में फंसे भारतीयों को सुरक्षित भारत वापस लाने के लिए रोमानिया पहुंचे केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (jyotiraditya scindia) और रोमानिया के मेयर का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो में सिंधिया और रोमानिया के मेयर के बीच भारतीय छात्रों को लेकर कुछ बात बातचीत होती दिख रही है. बातचीत के दौरान रोमानिया के मेयर और सिंधिया पर भड़क उठते हैं. इस पर सिंधिया कहते हैं कि मैं क्या बोलूंगा यह मैं तय करूंगा?
मेयर फिर से उन्हें जवाब देते हुए कहते हैं कि आप अपनी बात कीजिए, हम इन बच्चों के रहने और खाने का इंतजाम कर रहे हैं, आप नहीं. आप इन्हें ये बताईये कि घर कब ले जा रहे हैं. वीडियो में दिखता है कि मेयर की बात पर वहां बैठे छात्र ताली बजाकर उनका समर्थन करते हैं. हालांकि सिंधिया बातचीत के दौरान रोमानिया प्रशासन की ओर से भारतीय छात्रों को लेकर की गई मदद के लिए शुक्रिया कहते दिख रहे हैं.
ये भी पढ़ें: Ukraine Russia War: जब गुस्साए छात्र ने केन्द्रीय मंत्री रेड्डी से कहा- मुझे आपके फूल नहीं चाहिए