त्रिपुरा कांग्रेस और BJP को अपने आधिकारिक ट्विटर (Twitter) हैंडल पर वोट अपील (Vote appeal) करना भारी पड़ गया है. मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय ने इस बाबत दोनों पार्टियों को नोटिस भेजा है.
ये भी पढ़ें: Delhi Kanjhawala case: कार के साथ 12 Km तक कैसे घिसटती चली गई अंजलि, आखिर क्या फंस गया था...जानिए
नोटिस में आचार संहिता (code of conduct) लागू होने के बाद भी अपनी पार्टी के पक्ष में वोट अपील क्यों की गई इसका जवाब दें. आयोग ने शुक्रवार शाम पांच बजे तक नियमों के उल्लंघन के लिए अपना रुख साफ करने के लिए कहा है.
TOI की एक रिपोर्ट के मुताबिक, ईसी के वरिष्ठ अधिकारियों के हवाले से कहा गया है कि लोकसभा चुनाव 2024 और 27 फरवरी को नागालैंड और मेघालय में होने वाले मतदान को लेकर सभी राजनीतिक दलों को यह साफ संकेत दिया गया है कि मतदान से 48 घंटे पहले तक चुनाव प्रचार न करने का प्रतिबंध सोशल मीडिया पर भी लागू होगा, जिसका उल्लंघन करने पर कार्रवाई हो सकती है.