Tripura Assembly Election Result 2018: 2018 में त्रिपुरा विधानसभा चुनाव 60 में से 59 निर्वाचन क्षेत्रों में हुए थे. ये चुनाव 18 फरवरी 2018 को हुए थे. मतों की गिनती 3 मार्च 2018 को हुई थी. इस चुनाव में 43.59% मतों के साथ बीजेपी ने 36 सीटों पर जीत हासिल की थी.
चुनाव के बाद बिप्लब कुमार देब (Biplab Kumar Deb) ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी. 2018 के चुनाव में सत्ता में रहे लेफ्ट गठबंधन ने 44.35% वोट हासिल किए थे लेकिन उसे सिर्फ 16 सीटों पर जीत मिली थी.
त्रिपुरा विधानसभा चुनाव 2018 (Tripura Assembly Election 2018) की जीत बीजेपी (BJP) के लिए काफी बड़ी थी क्योंकि पार्टी अपने दम पर शून्य से शिखर पर पहुंची थी. बीजेपी ने 25 साल से राज्य की सत्ता पर काबिज लेफ्ट के किले को ध्वस्त कर दिया था. वहीं, बीजेपी की सहयोगी IPFT ने 8 सीटों पर जीत हासिल की थी.. इसे मिलाकर बीजेपी+ का कुल आंकड़ा 43 पर जा पहुंचा था. सीपीएम को 16 सीटों पर जीत हासिल हुई थी.
बीजेपी के प्रदर्शन ने राजनीतिक पंडितों को हैरत में डाल दिया था. ऐसा इसलिए क्योंकि 2018 विधानसभा चुनाव से पहले राज्य में पार्टी का एक पार्षद तक नहीं था. 2013 के चुनाव में बीजेपी का वोट शेयर भी महज 2 फीसदी रहा था.
BJP ने 51 सीटों पर उम्मीदवार उतारे थे. पार्टी को 36 सीटों पर जीत मिली थी. कुल वोट शेयर 43.59 फीसदी था. वहीं, CPM ने 57 सीटों पर उम्मीदवार खड़े किए थे जबकि उसे सिर्फ 16 सीटों पर जीत मिली थी. वोट शेयर 42.22 फीसदी था. IPFT ने 9 सीटों पर चुनावी लड़ाई लड़ी और उसे 8 पर जीत मिली. IPFT ने बीजेपी संग गठजोड़ किया था. उसे 7.38 फीसदी वोट शेयर मिले.
आगे बात करें कांग्रेस की, तो पार्टी ने 59 सीटों पर कैंडिडेट उतारे थे लेकिन उसे किसी भी सीट पर जीत नहीं मिली. पार्टी का वोट शेयर 1.79 फीसदी था. CPI ने 1 सीट पर उम्मीदवार उतारे और पार्टी वहां भी हार गई. ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस ने 24 सीटों पर चुनावी लड़ाई लड़ी और उसके खाते में एक भी सीट नहीं आई.
ये भी देखें- BJP National Executive Meeting: बीजेपी ने चुनावों को लेकर कसी कमर, कहा- एक भी चुनाव नहीं हारना है