मंगलवार सुबह तृणमूल कांग्रेस का ट्विटर अकाउंट हैक हो गया और हैकर्स ने ट्विटर हैंडल का नाम और प्रोफाइल पिक्चर बदल दिया. अकाउंट का नाम ‘युग लैब्स’ तो 'लोगो' काले रंग में एक ‘Y’ शेप की तरह दिखा. हालांकि, बायो में कोई बदलाव नहीं किया गया.
बता दें कि युग लैब्स अमेरिका स्थित एक ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी कंपनी है, यह क्रिप्टोकरेंसी और डिजिटल मीडिया में भी काम करती है. पार्टी की ओर से भी ट्विटर हैंडल से छेड़छाड़ की पुष्टि की गई है. TMC के सीनियर नेता डेरेक ओ'ब्रायन ने कहा कि 'हम ट्विटर के अधिकारियों के संपर्क में है, जिन्होंने जल्द से जल्द इसे ठीक करने का आश्वासन दिया है'.