TMC Protest: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे और टीएमसी महासचिव अभिषेक बनर्जी ने दिल्ली में केन्द्र की एनडीए सरकार को खुली चुनौती दी है. उन्होने राज्य के लिए मनरेगा और दूसरी सामाजिक सुरक्षा योजनाओं को धन मुहैया कराने की मांग करते हुए बीजेपी को चुनौती दी. उन्होने कहा कि "आज हम दिल्ली से गांधी जयंती के दिन भाजपा को चुनौती देते हैं कि आगामी दिनों में जोरदार लड़ाई के लिए तैयार रहिएगा. मैदान आपका, रेफरी आपका लेकिन चुनौती हम दे रहे हैं. आने वाले दिनों में पता चलेगा कि आपकी क्षमता कितनी है और आम जनता की क्षमता कितनी है"
TMC के राष्ट्रीय महासचिव और सांसद अभिषेक बनर्जी ने आगे कहा, "हमारे सभी मंत्री, सांसद, जनप्रतिनिधि यहां राजघाट पर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। हमने 1:10 से अपना शांतिपूर्ण प्रदर्शन शुरू किया लेकिन कभी दिल्ली पुलिस, कभी CISF तो कभी CRPF ने आक्रमण कर कहा कि यहां आंदोलन करने की अनुमति नहीं है... हमने शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया, एक भी राजनीतिक नारेबाज़ी नहीं की, हमने हाथ में प्लेकार्ड लेकर सिर्फ 100 दिन रोजगार के पैसे जारी करने की मांग की."
Bihar Caste Census: बिहार में जारी हुई जाति आधारित सर्वे की रिपोर्ट, जानिए किसकी है कितनी आबादी ?