TMC Protest: दिल्ली पुलिस ने कृषि भवन के सामने पश्चिम बंगाल को मनरेगा समेत दूसरे मदों के लिए धन मुहैया कराने की मांग कर रहे पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी और सांसद महुआ मोइत्रा समेत कई नेताओं को हिरासत में ले लिया है. इस दौरान टीएमसी नेताओं के साथ जबरदस्ती की गई. सांसद महुआ को गोद में उठाकर पुलिस ने हिरासत में लिया जबकि अभिषेक बनर्जी को घसीटा गया. इतना ही नहीं सभी नेताओं के मोबाइल फोन भी जब्त कर लिये गए
टीएमसी का आरोप है कि केंद्र सरकार पश्चिम बंगाल को फंड नहीं दे रही है। TMC नेता धरने के दौरान मनरेगा मजदूरों और भवन निर्माण योजनाओं के लिए फंड देने की मांग कर रहे थे. ये नेता केन्द्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति से मुलाकात करने पहुंचे थे. नेताओं का कहना है कि हमें मुलाकात के लिए बुलाया गया और डेढ़ घंटे से ज्यादा समय तक इंतजार करवाया गया लेकिन फिर कहा गया कि मुलाकात नहीं हो सकती है. जिसके बाद टीएमसी नेताओं और समर्थकों ने विरोध जताया.
पश्चिम बंगाल सरकार ने केन्द्र पर राज्य का 7 हजार करोड़ रुपए बकाया होने की बात कही है. सरकार ने पिछले बकाये भी नहीं दिये हैं . राज्य सरकार का कहना है कि उनके पास 55 लाख घरों का निर्माण कार्य रुका हुआ है वहीं 12 हजार से ज्यादा गांवों में सड़क निर्माण का कार्य ठप पड़ गया है. फंड की मांग करते हुए पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने 29 मार्च को दो दिवसीय धरना भी दिया था
TMC Protest: महुआ मोइत्रा, अभिषेक बनर्जी समेत धरने पर बैठे सभी TMC नेताओं को हिरासत में लिया गया