TMC सांसद महुआ मोइत्रा पैसे लेकर संसद में सवाल पूछने के मामले में गुरुवार को लोकसभा की एथिक्स कमेटी के सामने पेश होने के लिए संसद पहुंची. गृह, IT और विदेश मंत्रालय ने एथिक्स कमेटी को रिपोर्ट सौंपी है जिसके आधार पर महुआ मोइत्रा से पूछताछ की जा रही है. खबरों की मानें तो IT मिनिस्ट्री ने एथिक्स कमेटी को बताया है कि महुआ की ID से दुबई से कम से कम 47 बार लॉगिन किया गया. इस संबंध में कमेटी ने तीनों मंत्रालयों से जानकारी मांगी थी.
संसद पहुंचने से पहले महुआ मोइत्रा ने कहा था कि वो दो नवंबर को सारे झूठ को ध्वस्त कर देंगी. महुआ ने कहा कि अगर उन्होंने एक भी रुपया लिया होता तो बीजेपी उन्हें तुरंत सलाखों के पीछे भेज देती. बीजेपी पर आरोप लगाते हुए टीएमसी सांसद ने कहा कि बीजेपी उन्हें संसद से सस्पेंड कराने की कोशिश कर रही है.