Mahua Moitra Case: 'कैश फॉर क्वेरी' मामले में टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा को लोकसभा से निष्कासित किया गया है. इसके बाद महुआ मोइत्रा ने दावा किया कि उनके खिलाफ कोई सबूत नहीं है. उन्होंने कहा कि आरोप लगाने वाले बिजनेसमैन को नहीं बुलाया गया. कमेटी ने ठीक से जांच नहीं की. बता दें कि महुआ की सांसदी जाने के बाद विपक्षी सांसद गांधी प्रतिमा के सामने प्रदर्शन कर रहे हैं.
लोकसभा की कार्यवाही 11 दिसंबर सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित हो गई है.
TMC सासंद महुआ मोइत्रा की लोकसभा में नो एंट्री, संसद सदस्यता रद्द