Abhishek Banerjee News: कांग्रेस पार्टी को लेकर टीएमसी सांसद और राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने कहा कि लोकतंत्र में अंतिम शब्द जनता का होता है. अभिषेक ने कहा कि वो कांग्रेस में विश्वास में करने वाले या न करने वाले कोई नहीं है. टीएमसी सांसद ने कहा कि अगर कांग्रेस चाहती है कि सभी एकजुट हों और भाजपा से लड़ें, तो इसके लिए अब ज्यादा समय नहीं है.
अभिषेक बनर्जी ने आगे कहा कि ''सभी को एक साथ लाने का प्रयास शुरू हो गया है. यदि आप चाहते हैं कि सभी एक साथ लड़ें, तो यह आपके कार्यों में प्रतिबिंबित होना चाहिए, आपके शब्दों में नहीं.'' बता दें कि अभिषेक बनर्जी तीन राज्यों में कांग्रेस की हार को लेकर बात कर रहे थे.