TMC सांसद अभिषेक बनर्जी ने दिल्ली पुलिस की कार्रवाई के मुद्दे पर कहा कि, "हम वहां शांति से बैठे थे लेकिन अचानक सुरक्षाकर्मियों ने महिलाओं समेत हम सभी पर हमला कर दिया." अभिषेक बनर्जी बोले कि, "आज का दिन लोकतंत्र के लिए एक कलंकित दिन है...जो लोग बंगाल के लोगों के लिए लड़ रहे हैं उन्हें 3 घंटे तक इंतजार कराया गया."
अभिषेक बनर्जी ने कहा कि, "जिस तरह से हमें घसीटा गया और अपमानित किया गया वो लोकतंत्र के लिए बेहद कलंकित है, तस्वीरें झूठ नहीं बोलतीं और आधी रात को हमारे सांसदों को जिस तरह परेशान किया गया, वह सबके सामने है."
अभिषेक बनर्जी ने कहा कि, "पुलिस द्वारा की गई बदसलूकी के खिलाफ 5 अक्टूबर को दोपहर 3 बजे राजभवन में हम 1 लाख लोगों के साथ 'राजभवन अभियान' चलाएंगे." अभिषेक बनर्जी बोले कि, "हम राज्यपाल से भी मुलाकात करेंगे और उन्हें 50 लाख पत्र सौंपेंगे."
अभिषेक बनर्जी ने पार्टी कार्यकर्ताओं से भारी संख्या में इस अभियान से जुड़ने की अपील की. बता दें कि इससे पहले पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने भी ट्वीट कर बीजेपी पर निशाना साधा था.