TMC सांसद अभिषेक बनर्जी बुधवार को ED ऑफिस पहुंचे. शिक्षक भर्ती घोटाला मामले में ED ऑफिस में अभिषेक बनर्जी से पूछताछ जारी है. बता दें कि शिक्षक भर्ती घोटाला मामले में तृणमूल कांग्रेस नेता कुंतल घोष की शिकायत में TMC महासचिव अभिषेक बनर्जी का नाम सामने आया था और तभी से वो जांच एजेंसियों की रडार पर हैं.
हालांकि, कुंतल घोष आरोप लगाते रहे हैं कि अभिषेक बनर्जी का नाम लेने के लिए उनपर केंद्रीय जांच एजेंसियों ने दबाव डाला. इससे पहले मंगलवार को सीनियर सिटीजन्स से फ्लैट बिक्री में फ्रॉड मामले के संबंध में TMC सांसद नुसरत जहां से भी ED ने लंबी पूछताछ की थी.
वर्ष 2014 में पश्चिम बंगाल स्कूल सर्विस कमीशन ने गवर्नमेंट स्कूलों में टीचर्स की भर्ती निकाली और ये प्रोसेस 2016 में शुरू हुआ. पार्थ चटर्जी उस समय राज्य के एजुकेशन मिनिस्टर थे और इस भर्ती प्रक्रिया में गड़बड़ी की शिकायतें बड़े पैमाने पर कलकत्ता हाईकोर्ट में दाखिल हुईं.
याचिकाकर्ताओं का आरोप था कि उन कैंडिडेट्स को भी फाइनल लिस्ट में टॉप पर रखा गया जिनके नंबर बेहद कम थे. आरोप तो ये भी लगाया गया कि कुछ कैंडिडेट का नाम लिस्ट में नाम ना होने के बावजूद भी उन्हें नौकरी दी गई.
Azam Khan: आजम खान के कई ठिकानों पर इनकम टैक्स की रेड, इसलिए हुई ये कार्रवाई