Kolkata News: पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी के भतीजे और टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी ने प्रवर्तन निदेशालय (ED) की पूछताछ में शामिल नहीं होने का एलान कर दिया है. ईडी ने 3 अक्टूबर को पूछताछ के लिए अभिषेक को बुलाया था. टीएमसी नेता ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर इसकी जानकारी देते हुए कहा कि दुनिया की कोई भी ताकत पश्चिम बंगाल के लोगों के लिए लड़ने के मेरे समर्पण में बाधा नहीं बन सकती.
अभिषेक बनर्जी ने लिखा कि ''बाधाओं के बावजूद पश्चिम बंगाल के अधिकारों के लिए लड़ाई जारी रहेगी. दुनिया की कोई भी ताकत पश्चिम बंगाल के लोगों और उनके मौलिक अधिकारों के लिए लड़ने के मेरे समर्पण में बाधा नहीं बन सकती. मैं 2 और 3 अक्टूबर को विरोध प्रदर्शन में शामिल होने के लिए दिल्ली जाऊंगा. हो सके तो मुझे रोक लो!''
इससे पहले गुरुवार को अभिषेक बनर्जी ने लेटर शेयर करते हुए कहा था कि उन्हें कोलकाता के सीजीओ कॉम्पलेक्स स्थित ईडी ऑफिस में 3 अक्टूबर को सुबह साढ़े 10 बजे हाजिर होने के लिए कहा गया है. उन्होंने लिखा कि ''इस महीने की शुरुआत में ईडी ने मुझे दिल्ली में 'I.N.D.I.A.' गठबंधन की एक महत्वपूर्ण समन्वय बैठक के दिन बुलाया था. उस दौरान मैं उपस्थित हुआ और दिए गए समन का पालन किया.''
अभिषेक ने आगे लिखा कि ''अब आज एक बार फिर उन्होंने मुझे उस दिन पेश होने के लिए एक और समन भेजा है जब पश्चिम बंगाल के अधिकारों के लिए 3 अक्टूबर को दिल्ली में विरोध प्रदर्शन होना है.''
बता दें कि अभिषेक बनर्जी पश्चिम बंगाल की राजनीति में सबसे चर्चित चेहरे हैं. राज्य के कथित स्कूल जॉब्स स्कैम मामले में ईडी टीएमसी सांसद से पूछताछ कर रही है.
Farmers Protest: अब पंजाब में किसानों का डेरा, जारी है 'रेल रोको आंदोलन' ...आखिर क्या है मांग?