Cash For Query Case में ED ने TMC नेता Mahua Moitra को फिर समन जारी किया है और एक हफ्ते बाद पेश होने को कहा है. बता दें कि इससे पहले तृणमूल कांग्रेस की नेता महुआ मोइत्रा (Mahua Moitra) सोमवार को ईडी के सामने पेश नहीं हुईं. उन्होंने प्रवर्तन निदेशालय से तीन हफ्तों का वक्त मांगा है. बता दें कि कैश-फॉर-क्वेरी (Cash For Query) मामले में उनकी संसद सदस्यता तक छिन चुकी है. 49 साल की महुआ मोइत्रा पर अडाणी ग्रुप (Adani Group) और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) को निशाना बनाने के लिए कारोबारी दर्शन हीरानंदानी (Darshan Hiranandani) के कहने पर सदन में सवाल पूछने के बदले रिश्वत लेने का आरोप है. उनपर ये भी आरोप है कि उन्होंने संसद में 61 सवाल पूछे जिनमें से 50 सवाल अडाणी समूह से जुड़े थे.
इस मामले पर BJP सांसद निशिकांत दुबे (Nishikant Dubey) ने वकील जय अनंत देहाद्राई के माध्यम से मोइत्रा के खिलाफ लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को शिकायत भेजी थी. हालांकि, महुआ मोइत्रा बीजेपी सांसद की तरफ से अपने ऊपर लगाए गए आरोपों को लगातार निराधार बताती रहीं.
बता दें कि मोइत्रा पर आरोप था कि उन्होंने संसदीय वेबसाइट पर एक गोपनीय खाते में लॉग-इन करने के लिए हीरानंदानी को अपनी आईडी और पासवर्ड दे दिया था, ताकि वे सीधे प्रश्न पोस्ट कर सकें. हालांकि, उन्होंने पैसे लेकर सवाल पूछने के आरोप से इनकार किया था लेकिन लॉग-इन विवरण को साझा करने की बात स्वीकार की थी.
ये भी पढ़ें: Sandeshkhali के हिंसा प्रभावित इलाके का दौरा करने पहुंची NCW की अध्यक्ष रेखा शर्मा