Lok Sabha Election 2024: पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (TMC) ने आरोप लगाया कि एनआईए और बीजेपी के बीच 'अपवित्र गठजोड़' है. वहीं दूसरी ओर एनआईए ने दो साल पुराने विस्फोट के एक मामले में छापेमारी और गिरफ्तारी करते समय दुर्भावनापूर्ण इरादा होने संबंधी आरोप का पुरजोर तरीके से खंडन किया और पूरे विवाद को 'दुर्भाग्यपूर्ण' बताया.
बता दें कि पश्चिम बंगाल के पूर्व मेदिनीपुर जिले में उग्र भीड़ ने एनआईए की टीम पर हमला कर दिया था. भूपतिनगर में दिसंबर, 2022 में हुए एक विस्फोट के मामले में शनिवार को दो लोगों को गिरफ्तार करने गई एनआईए की टीम पर भीड़ ने हमला कर दिया था जिसमें एक एनआईए अधिकारी घायल हो गया था और एक वाहन को क्षतिग्रस्त कर दिया गया था.
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शनिवार को आरोप लगाया था कि पूर्व मेदिनीपुर जिले के भूपतिनगर इलाके में ग्रामीणों ने एनआईए के अधिकारियों पर हमला नहीं किया, बल्कि एनआईए के अधिकारियों ने उन पर (ग्रामीणों पर) हमला किया.
एनआईए के एक प्रवक्ता ने विस्फोट मामले में छापेमारी और गिरफ्तारी करते समय दुर्भावनापूर्ण इरादा होने संबंधी आरोपों को खारिज कर दिया. एनआईए ने पूरे विवाद को 'दुर्भाग्यपूर्ण' बताया और स्पष्ट किया कि उनकी टीम पर हमला 'बिना किसी उकसावे' के किया गया था.
टीएमसी के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने एक्स पर पोस्ट किया, ''एनआईए और भाजपा के बीच गठजोड़ हो रहा है. तृणमूल कांग्रेस के नेताओं और आदर्श आचार संहिता के खिलाफ साजिशें रची जा रही हैं.''
Lok Sabha Election: एसपी उम्मीदवार काजल निषाद को आया हार्ट अटैक, लखनऊ मेदांता अस्पताल में भर्ती