महाराष्ट्र के बाद उसके पड़ोसी राज्य गोवा में भी सियासत तेज हो गई है. मीडिया रिपोट्रस के मुताबिक गोवा कांग्रेस के 3 विधायक पार्टी की एक बैठक में शामिल नहीं हुए. ये बैठक विधानसभा सत्र शुरू होने से एक दिन पहले हुई.
अब इन विधायकों के बीजेपी के संपर्क में होने की बात कही जा रही है. कांग्रेस ने पार्टी में दरार की खबरों से इनकार किया है और इसे बीजेपी द्वारा फैलाई जा रही अफवाह बताया. वहीं कांग्रेस के विधायक अलेक्सो सिकेरा ने न्यूज एजेंसी एएऩआई से कहा,""सात विधायक बैठक हैं. मुझे आलाकमान द्वारा नहीं बुलाया गया था, ये केवल शिष्टाचार बैठक है."
ये भी पढ़ें| UP News: सपा का साथ छोड़ेंगे ओपी राजभर! मायावती से जुड़ने के दिए संकेत
सूत्रों के मुताबिक दिंगबर कामत शनिवार को हुई विधायकों की बैठक में शामिल नहीं हुए. फरवरी में गोवा में विधानसभा चुनाव हुए थे. उसमें वो कांग्रेस के सीएम उम्मीदवार थे. बताया जा रहा है कि कामत माइकल लोबो को विपक्ष का नेता बनाने से नाराज हैं. हालांकि पार्टी ने इसका खंडन किया है. बता दें कि गोवा विधानसभा अध्यक्ष रमेश तावड़कर ने रविवार को डिप्टी स्पीकर पद के लिए चुनाव की अधिसूचना रद्द कर दी, जो मंगलवार को होने वाली थी. बतां दे कि 40 सदस्यों वाली गोवा विधायक में कांग्रेस के 11 विधायक हैं.