Telangana Election: तेलंगाना के सीएम और बीआरएस के अध्यक्ष के चंद्रशेखर राव (K. Chandrashekar Rao) ने चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. इस दौरान कार्यकर्ताओं से उन्होंने कहा कि- 'जिन्हें टिकट नहीं मिला निराश ना हो और किसी के बहकावे में ना आएं'
तेलंगाना के सीएम और बीआरएस अध्यक्ष ने कहा, 'चूंकि हम एक लोकतंत्र में रहते हैं, हमें सभी लोगों को साथ लेकर चलना चाहिए। मैंने कई लोगों को सस्ती चीजें करके बड़े अवसर खोते देखा है. इसलिए, हम सभी को सभ्य तरीके से व्यवहार करना चाहिए, धैर्य से बोलना चाहिए और काम करना चाहिए. लोग और कार्यकर्ता देखेंगे कि क्या उनके साथ सम्मानपूर्वक व्यवहार किया जाता है. उम्मीदवारों को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचना चाहिए.'
यहां भी क्लिक करें: Telangana Election: तेलंगाना के लिए कांग्रेस उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी,जानिए कौन कहां से उम्मीदवार ?
इस दौरान केसीआर बोले कि उन्होंने 5-6 विधायकों को छोड़कर सभी पुराने विधायकों को टिकट दिया है. जिन विधायकों को टिकट कटा है, वो निराश ना हों, आगे उन्हें मौका मिलेगा.
बता दें कि तेलंगाना में 30 नवंबर को सभी 119 विधानसभा सीटों पर मतदान होगा और 3 दिसंबर को नतीजे आएंगे. फिलहाल केसीआर की बीआरएस (BRS) सत्ता में है और वो इसे दोहराने के लिए जोर लगा रहे हैं.