G-20 Summit: पीएम नरेंद्र मोदी ने न्यूज एजेंसी PTI को दिए इंटरव्यू में G-20 समिट को लेकर विस्तार से बात की. पीएम मोदी ने कहा कि भारत जल्द विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था होगा ‘विजन-2047’ पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि प्रकृति और संस्कृति दोनों की देखभाल करते हुए भारत विकसित राष्ट्र को हासिल करेगा.
इतना ही नहीं भ्रष्टाचार, जातिवाद और सांप्रदायिकता पर बड़ी बात बोलते हुए पीएम ने कहा कि 2047 तक भारत एक विकसित राष्ट्र होगा, जिसमें भ्रष्टाचार, जातिवाद और सांप्रदायिकता के लिए कोई जगह नहीं होगी.
यहां भी क्लिक करें: G20 Summit: ‘सबका साथ- सबका विकास’को पीएम मोदी ने बताया वैश्विक कल्याण के लिए मॉडल
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा ‘विश्व इतिहास में लंबे समय तक भारत दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में से एक था. बाद में उपनिवेशवाद के प्रभाव के चलते भारत की वैश्विक पहुंच घट गई. लेकिन अब भारत एक बार फिर आगे बढ़ रहा है.