दिल्ली शराब घोटाले को लेकर सीएम केजरीवाल से पूछताछ के लिए ईडी की टीम उनके आवास पर मौजूद है इस बीच गिरफ्तारी पर रोक के लिए सुप्रीम कोर्ट का उन्होने दरवाजा खटखटाया है और तत्काल सुनवाई की अर्जी दी है लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने आज सुनवाई से इनकार कर दिया है. इस बीच सीएम केजरीवाल के घर के आसपास धारा 144 लागू कर दिया गया है. दरअसल उनके घर के आसपास आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता और नेता जुटे हुए हैं. सीएम केजरीवाल के घर के बाहर दिल्ली पुलिस तैनात है. इसके अलावा सीआरपीएफ की टुकड़ी भी तैनात कर दी गई है. दिल्ली शराब घोटाले को लेकर ईडी ने ये कार्रवाई की है.