Congress President Election: कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव में अब दो नेताओं मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) और शशि थरूर (Shashi Tharoor) के बीच मुकाबला होगा. तीसरे प्रत्याशी केएन त्रिपाठी का नामांकन रद्द हो गया है. शुक्रवार को नामांकन के आखिरी दिन शशि थरूर, मल्लिकार्जुन खड़गे और के.एन त्रिपाठी ने नॉमिनेशन फाइल किया था, लेकिन हस्ताक्षर सही नहीं होने के चलते झारखंड के पूर्व कैबिनेट मंत्री के.एन त्रिपाठी (KN Tripathi0 का नामांकन पत्र रद्द कर दिया गया है.
Congress President Race : कांग्रेस को 51 साल बाद मिलेगा दलित अध्यक्ष? जानिए खड़गे का सियासी सफर
17 अक्टूबर को होगा चुनाव
कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए 17 अक्टूबर को मतदान होगा और 19 अक्टूबर को मतों की गिनती के बाद उसी दिन कांग्रेस को नया अध्यक्ष मिल जाएगा. हालांकि नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख 8 अक्टूबर है. उसी दिन पता चलेगा कि अध्यक्ष पद के लिए चुनाव होगा या नहीं. अगर किसी प्रत्याशी ने अपना पर्चा वापस नहीं लिया तो चुनाव होगा.
5G In India: 5G बदलने वाली है आपकी दुनिया, 7 सेकेंड में डाउनलोड हो जाएगी Full HD फिल्म
चुनाव में कौन देता है वोट ?
कांग्रेस के अध्यक्ष पद के चुनाव में 9000 से ज्यादा वोटर है. ये सभी वोटर PCC डेलीगेट होते हैं और PCC सदस्य ही चुनाव में हिस्सा लेते हैं. डेलीगेट्स के पास वोटिंग आईडी होती है, जिसमें क्यूआर कोड भी लगा हुआ है. जैसे भारतीय चुनाव आयोग का वोटिंग कार्ड है, वैसे ही कांग्रेस इलेक्शन अथॉरिटी का वोटिंग कार्ड है. इस वोटिंग कार्ड के बिना डेलीगेट चुनाव में वोट नहीं डाल सकते.